पिकअप के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
दीदारगंज थाना क्षेत्र के पकड़वल के पास गुरुवार की दोपहर पिकअप के धक्के से बाइक सवार 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के समय वह रिश्तेदारी जा रहा था। इसी थाना क्षेत्र में सिसवा मोड़ के पास आटो के धक्के से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक घायल हो गया।
जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के वरंगी गांव निवासी 32 वर्षीय अरशद पुत्र इब्राहिम गुरुवार की दोहपर बाइक से दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारा महमूदपुर गांव में रिश्तेदारी जा रहा था। पकड़वल गांव के पास पहुंचते ही पिकअप ने धक्का मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद पिकअप चलाक गाड़ी सहित फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मार्टीनगंज सीएचसी पर ले गए। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दीदारगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कि अज्ञात वाहन का पता किया जा रहा है। घटना की सूचना परिजनों को सूचना दी गई है, उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी 22 वर्षीय विरेन्द्र उर्फ बुद्धु पुत्र मुन्नी लाल गुरुवार की दोपहर अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था। सिसवारा मोड़ के पास बाइक आटो से टकरा गई। जिससे युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी मार्टीनगंज पहुंचाया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया।