सामूहिक नकल के मामले में केन्द्र व्यवस्थापक समेत पांच पर केस
बस्ती के कप्तानगंज थानांतर्गत श्री प्यारेलाल चौधरी इंटर कॉलेज रेहरवा नकटी में यूपी बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल कराने के मामले में केन्द्र व्यवस्थापक कृष्ण कुमार चौधरी, कक्ष निरीक्षक विनोद कुमार समेत अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम हर्रैया प्रेम प्रकाश मीणा ने बुधवार को इंटर अंग्रेजी की द्वितीय पॉली में चल रही परीक्षा के दौरान श्री प्यारेलाल चौधरी इंटर कॉलेज रेहरवा की चेकिंग की। सीसीटीवी जांची तो इस दौरान परीक्षा कक्ष संख्या 11 में कुल 36 छात्र परीक्षा देते मिले। सभी एक-दूसरे की उत्तर-पुस्तिका देखकर नकल करते दिखे। कक्ष में जाकर छात्रों की कॉपी का मिलान कराया तो इनमें लिख गए उत्तरों में समानता मिली।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रकरण की रिपोर्ट डीएम आशुतोष निरंजन को भेजने के साथ केन्द्र के स्टेटिक मजिस्ट्रेट को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी सौदागर राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।