प्रदेश के 35 लाख किसानों को 29 को मिलेगा KCC, गांव-गांव भरवाए जा रहे फार्म
पीएम किसान योजना के प्रदेश के 35 लाख लाभार्थियों को 29 फरवरी को केसीसी उपलब्ध कराया जाएगा। सोमवार से शुरू हुए विशेष अभियान के अंतर्गत जिले में बुधवार को 17680 किसानों से आवेदन लिए गए। 8 फरवरी से शुरू अभियान के अंतर्गत अब तक 27036 किसानों से केसीसी के लिए आवेदन एकत्र किए गए हैं।
संयुक्त उप निदेशक कृषि डॉ ओमबीर सिंह ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों से अभियान को सफल बनाने की अपील की है। कहा है, किसान आवेदन भर कर संबंधित कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी को उपलब्ध कराएं। गोरखपुर जिले में पीएम किसान योजना के 3,69,915 लाभार्थी है जिनमें 1,77,870 के पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं। 19,204 किसान अब भी ऐसे हैं जिनके पास केसीसी नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से पीएम किसान योजना की शुरूआत करने वाले प्रधानमंत्री बुंदेलखण्ड के चित्रकूट से योजना की पहली वर्षगाठ के उपलब्ध में यूपी के 35 लाख किसानों को केसीसी उपलब्ध कराएंगे। 8 फरवरी से 22 फरवरी तक इसके लिए अभियान चलाया गया जिसमें गोरखपुर जिले में 5401 आवेदन एकत्र किए गए और सिर्फ 0966 केसीसी स्वीकृत हो सके। यह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 2.92 फीसदी था। प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी की शनिवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद चलाए गए अभियान बुधवार तक 27036 आवेदन एकत्र किए गए। लक्ष्य के सापेक्ष 14.08 फीसदी आवेदन भरे जा सके हैं। आवेदन पत्रों को एकत्र करने के लिए सभी एडीओ एजी, एडीओ पीपी, किसान सहायक, बीज गोदाम प्रभारी, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी, एटीएम और बीटीएम समेत 120 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
भरे हुए आवेदनों को तहसीलों के राजस्वकर्मियों को भेजा जा रहा है तो आवेदन के साथ हिस्साकसी कर तहसील के दस्तावेज लगा रहे हैं जिसके बाद स्वीकृति के लिए उन्हें लीड बैंक मैनेजर के जरिये सभी संबंधित बैंक शाखाओं को भेजा रहा है।